हरिद्वार /सलेमपुर मेहदूद ग्राम पंचायत के क्षेत्र विकास नगर कॉलोनी के फेस वन में जलभराव की समस्या से स्थानीय नागरिक जूझ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में नालियों का निर्माण ना होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी खाली पड़े प्लॉट में भर जाता है ।जिसके कारण कई मकानों में दरारे आ चुकी हैं। कई मकानों की नींव बैठ चुकी है ।सलेमपुर महदूद ग्राम सभा के ग्राम प्रधान पर भी स्थानीय नागरिक आरोप लगा रहे हैं कि हमारी समस्याओं को आज तक कोई देखने नहीं आया हैं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गंदे पानी से आसपास में बने मकानों को तो क्षति पहुंची रही है लेकिन इस पानी की गंदगी से उठने वाली दुर्गंध और पैदा होने वाले मक्खी और मच्छर से किसी महामारी के फैलने का भी भय बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों की माने तो इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं।

error: Content is protected !!