हरिद्वार। कोरोना महामारी के चलते हरिद्वार में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए एक मसीहा के रूप में उभरकर आई विप्रो कंपनी जिसने सीएसआर फंड के माध्यम से 200 सिलेंडर हरिद्वार जिला प्रशासन को देने का वादा किया जिसकी पहली किस्त जिलाधिकारी को सोपी गई । सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन के सहयोग से विप्रो कम्पनी द्वारा आज 10 लीटर क्षमता वाले 50 ऑक्सिजन गैस सिलेडर जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के सुपुर्द किये गये। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा कुल 200 ऑक्सिजन सिलेंडर दिये जाने हैं, जिसमें से आज 50 सिलेंडर जिला प्रशासन को दिये गये हैं, शेष 150 ऑक्सिजन सिलेंडर जल्द ही प्रशासन को सौंप दिये जाएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सिजन सप्लाई की कोई कमी नहीं है, लेकिन ऑक्सिजन को स्टोर एवं ट्रान्सपोर्ट करने के लिए ऑक्सिजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है, जिसके दृष्टिगत सिडकुल एसोसिएशन द्वारा आज जो ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराये गये हैं, उनसे काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि सिडकुल मैन्यूफैचरिंग एसोसिएशन की तरफ से पहली खेप के रूप में 50 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं, शेष 150 सिलेंडर भी जल्द ही प्राप्त हो जाएंगे। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान सांसद प्रतिनिधि और मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी हरेंद्र गर्ग आदि भी उपस्थित रहे।