हरिद्वार /कोतवाली रानीपुर के क्षेत्र में दिनांक 18.05.2021 को कोतवाली रानीपुर हरिद्वार पर अजय सिंह सैनी अपर सहायक अभियंता अनुरक्षक खंड गंगा उत्तराखंड जल संस्थान शिवालिक नगर के द्वारा कोतवाली रानीपुर में शिवालिक नगर सीवर पंपिंग स्टेशन से समर्सिबल मोटर जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है, के पंपिंग हाउस से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में सूचना दी गई थी। जिसमे अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।उक्त चोरी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ कर तलाश करने पर दिनांक 18/5/21 की को गठित पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्तियों को मिलिट्री फार्म के पास से चोरी की समर्सिबल मोटर बेचने के लिए ले जाते हुए गिरफ्तार किया इन व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि यह मोटर हमने 2 दिन पहले सीवर पंप के अंदर से चोरी किया था। और ज्यादा भारी होने के कारण हम इसे नहीं ले जा पाए थे। इसलिए हमने मिलिट्री फार्म में भांग की झाड़ियों के बीच में इसे छिपा दिया था। और आज से बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्येवाहि की गई।