हरिद्वार/लक्सर थाना क्षेत्र के ग्राम खेडी खुर्द में गाँव के एक ही समुदाय के दो पक्षो में मेड़ के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमे चली गोलियों से हुसैन अहमद, शहजान, मौहम्मद कैफ, जहीर हसन की हत्या हो गयी थी ।मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जघन्य हत्याकाण्ड के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार के नेतृत्व में थाना कोतवाली लक्सर पुलिस व एसओजी के 07 संयुक्त टीमो का गठन करते हुये फरार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी शीघ्र अतिशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त घटना के सम्बन्ध में दिनांक 7/5/2021 को यूनूस पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर हरिद्वार द्वारा थाना कोतवाली लक्सर , जनपद हरिद्वार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना लक्सर पर में मु0अ0स0 422/2021 धारा147/148/149/302/307/323/504/506 में नामजद 1-आस मौहम्मद पुत्र ताहिर आदि 22 फरार अभियुक्तगण निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर हरिद्वार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा फरार अभियुक्तगणो मे से दिनांक 9/5/2021 को गहनता के साथ कि गई जांच करते हुये मुखबिर व सर्विलांस की मदद से नामजद अभियुक्तगणो मे से 06 लोगो में से 1-आस मौहम्मद पुत्र ताहिर 2- जावेद पुत्र खीजर हयात , 3-फरीद पुत्र जमशेद ,4-जावेद पुत्र अब्दुल रहमान 5-,जुल्फकार पुत्र मनसब अली , 6-आबूल उर्फ अब्दुल पुत्र दिलशाद निवासीगण ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में दिनांक 16/5/2021 को फरार अभियुक्तगणो में से 02 फरार अभियक्तगणो 7-इन्तजार पुत्र मनसब अली 8-इकरार पुत्र इन्तजार निवासीगण खेडी खुर्द को गिरफ्तार किया गया

इसी क्रम में गठित टीम द्वारा आज पुनः 2 फरार अभियुक्तो में शौकत पुत्र ज़हूर व इरशाद पुत्र फजल अहमद को बालाजी मंदिर ग्राम विजोपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शौकत से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर व ईरशाद से एक डंडा बरामद किया गया । शौक़त के विरुद्ध मु अ स 452/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शौकत के विरूद्ध विभिन्न थानों में लगभग 15 मुकदमे कायम है बताए ज रहे हैं।

 

error: Content is protected !!