रावली महदूद में लोक डाउन के चलते पुलिस प्रशासन ने अपना रवैया सख्त कर दिया है। आपको बताते चलें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में 18 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें सुबह 10:00 बजे तक सिर्फ आवश्यक सामानों की दुकानों को खोले जाने के आदेश जारी किए गए हैं ।लेकिन इन आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कुछ लोगों द्वारा 10:00 बजे के बाद भी दुकानें खोली जा रही थी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ताई बरतते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कई दुकानों के चालान काटे गए पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार स्थानीय जनता और सभी व्यापारियों को अवेयर किया जा रहा है की ,दिशा निर्देशों का सही से पालन करें मास्क का प्रयोग करे और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले।
