हरिद्वार,ज्वालापुर विधानसभा सुरेश राठौड़ जी के तत्वाधान में सिडकुल सेक्टर -6 बीएसएनएल में 20 बेड का कोविड -19 चिकित्सालय प्रारंभ किया गया है। जिसमे सभी 20 बेडो पर ऑक्सीजन मुहैया कराई गई है।इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ व मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार एस. के. झा के साथ बीएसएनएल जीएम ए. के. गुप्ता ने किया।कार्यक्रम का संचालन मण्डल अभियन्ता विजय सक्रवाल जी द्वारा किया गया।
कोविड -19 चिकितसाल्य की देख रेख संयुज संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी , सेकेट्री अमित रघुराज प्रताप सिंह और कोषाध्यक्ष मोनू की देखरेख में चलेगा।।विधायक सुरेश राठौड़ ने बताया कि विगत 2 दिनों के भीतर एक चिकित्सालय बेड़पुर तिराहे पर, एक चिकितसाल्य हद्दीपुर और एक चिकित्सालय बुग्गावाला में प्रारम्भ कर दिया जायेगा।।सभी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन बेड और एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।