बहादराबाद इंड्रस्टियल एरिया से हैं आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के दिन प्रतिदिन बढ़ते आंकड़े एक चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। शासन व प्रशासन की पुरजोर कोशिश के बावजूद कुछ लोग इसकी गंभीरता को समझ नहीं पा रहे हैं ।ऐसे ही कुछ लोग बहादराबाद इंड्रस्टियल एरिया की कंपनियों में आते व जाते नजर आ जाएंगे।

क्योंकि जिस समय बहादराबाद इंड्रस्टियल एरिया की कंपनियों में कर्मचारी काम करने के लिए जाते हैं ,या छुट्टी होने पर कंपनी से बाहर आते हैं, तो एक भारी भीड़ के रूप में कंपनी से बाहर निकलते हैं। व कंपनी के अंदर जाते हैं। जिनमें से ज्यादातर के पास में ना तो मास्क होता हैं और ना ही कोरोना संक्रमण से बचाव का कोई साधन ।

इस स्थिति को देखते हुए अलौकिक व्यपार मंडल के अध्यक्ष सरदार कोमल सिंह ने शासन, प्रशासन, कंपनी प्रबंधन व स्थानीय जनता से अपील की है, इस महामारी की गंभीरता को समझे ओर जो गाईड लाइन दी गई हैं उनका गंभीरता से पालन करे। उन्होंने सिडकुल एसोसिएशन से भी अपील की हैं कि वो  इस विषय को गम्भीरता से देखे और इस पर कार्येवाहि करे।

error: Content is protected !!