हरिद्वार, कनखल पुलिस ने मेडिकल सामान बेचने वाले एक कारोबारी को आॅक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया है। कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीओ अभय प्रताप सिंह को आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी किए जाने की सूचना मिली थी।

इस पर उन्होंने कनखल पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए जगजीपुर स्थित एसआर मेडिसिटी अस्पताल के पास से आरोपी परीक्षित गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी निवासी कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट जगजीतपुर को बिना मार्का व बिना रेट लिखे आॅक्सीजन फ्लोमीटर बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक आक्सीजन फ्लोमीटर 5 हजार में बेच रहा था।

थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420, आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल दीपक चौधरी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!