तेज तूफान में पेड़ सडक पर गिरने से लक्सर मार्ग पर यातायात हुआ बाधित

हरिद्वार ,राजेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ उपनिरीक्षक कनखल हरिद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मिस्सरपुर में तूफान के कारण एक पेड़ टूटकर  हरिद्वार लक्सर मुख्य मार्ग पर गिर गया है। जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है। इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा चेतक का0 बृजमोहन व का0 विक्टेश्वर को  मौके पर भेजकर स्थानीय जनता की मदद से पेड़ को सडक़ से हटवाकर यातायात सामान्य करवाया गया।

error: Content is protected !!