सिडकुल सहित कई जगहों पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने किया ऑक्सीजन प्लांटो का निरीक्षण

बहादराबाद और सिडकुल में नरेन्द्र सिह कुवर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद हरिद्वार द्वारा ऑक्सीजन प्लांटो का निरीक्षण किया गया,  प्लांट के अंदर Rifling किए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर को हाइड्रोलिक प्रेशर टेस्टिंग करके भरने के निर्देश दिए व कोई भी ऑक्सीजन सिलेंडर बिना सुरक्षा कैप के  डिलीवर ना किये जाने के दिशानिर्देश भी दिए गए

डिलीवरी के दौरान अच्छी तरह ऑक्सीजन सिलेंडर के बारे में जानकारी दी जाए, प्लांट के अंदर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया , जिससे इस महामारी के दौरान कोई भी घटना ना हो in सभी के साथ सभी प्लांटों के प्रबंधकों को इस महामारी के दौरान अधिक से अधिक ऑक्सीजन की सेवा देकर मदत करने का भी अग्रेह किया,

error: Content is protected !!