रिपोर्ट: तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर।एम.जी. एफ.एम. इण्टर कॉलेज परिसर में एम.जी.एफ. एम.इण्टर कॉलेज वे हज़रत बाबा गरीब शाह साबरी इण्टर कॉलेज का 50 वा स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे उप शिक्षा सचिव पूरण गिरी इन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और शिक्षा हासिल करने पर जोर दिया और कहा हमारे देश बच्चे कोई डॉक्टर,कोई प्रोफेसर,कोई इंजीनियर, बड़े बड़े पदों पर अपनी सेवा देते हुए देश को आगे बढ़ाएंगे वहीं कहा कि इसी कारण बच्चों का राष्ट्रहित में बढ़ी भूमिका होती है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का कमेटी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। और कार्यक्रम में कॉलेज में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम और देश भक्ति के गीतो की शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष बाबा रमजान साबरी ने की और संचालन मास्टर पवन कुमार चौहान ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक हाजी फुरकान अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष समीना बेगम,पूर्व राज्यमंत्री नेपाल सिंह,बाबा महेशगिरी महाराज,मेराज अहमद, डॉक्टर तनवीर चिश्ती, सभासद अमजद मलिक, सभासद गुलफाम साबरी, सभासद दानिश सिद्दीकी, सभासद नाजिम त्यागी।कल्लू त्यागी,आकिल त्यागी,फरीद साबरी,मौसम अली उर्फ बारु भाई आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कमेटी अध्यक्ष:बाबा रमजान साबरी,प्रबंधक: अनीस अहमद,सदस्य गण: डॉक्टर मेहरबान अली,मजहर हसन,ताहिर हसन,मास्टर इकबाल साबरी,हाजी हारून,हाफिज इनाम।
एम.जी.एफ.एम. इण्टर कॉलेज से मोहम्मद यूनुस प्रधानाचार्य,जुल्फिकार अली पूर्व प्रधानाचार्य एवं सहायक अध्यापक,पवन कुमार सहायक अध्यापक, नीरज कुमार सहायक अध्यापक,नौशाद अली सहायक अध्यापक,हज़रत हुसैन सहायक अध्यापक, गुलाम मोईनुद्दीन कनिष्क सहायक हजरत हुसैन सहायक अध्यापक नौशाद अली सहायक अध्यापक सोनिया सहायक अध्यापक मोहम्मद फिरोज सहायक अध्यापक अता हुसैन कनिष्क सहायक।
हजरत बाबा गरीब शाह साबरी कन्या इण्टर कॉलेज से कुतुबुद्दीन अहमद प्रधानाचार्य,शीबा सहायक अध्यापिका,नरगिस सहायक अध्यापिका, सानिया सहायक अध्यापिका,यासमीन सहायक अध्यापिका, संजय कुमार प्रधानाध्यापक सानिया,सबा। और समस्त कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
