हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध तरीके से स्मैक बेच रहे  दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। सीओ अभय प्रताप सिंह ने बताया है नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।ज्वालापुर कोतवाली में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली की मोहल्ला पावधोई मैं स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पाकर मौके से वाजिद पुत्र इस्लाम निवासी झीझाना थाना जिला शामली उत्तर प्रदेश को 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। नसीब सीमा पुत्र जान मोहम्मद निवासी मोहल्ला पावधोई ईदगाह रोड ज्वालापुर को घर मे संश्रय देने पर गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया दोनों आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान उप निरीक्षक दीपक चौधरी कॉन्स्टेबल गजेंद्र कोस्टेबल अमित गॉड कॉन्स्टेबल इमरान आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!