रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
बहादराबाद।“सहारा दीप ट्रस्ट” के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता मौ. सलीम ने अपनी पहली सार्वजनिक अपील जारी करते हुए इंसानियत, भाईचारे और भलाई का पैग़ाम दिया। इस अवसर पर मौ. सलीम ने कहा
हमारा मकसद साफ़ है
कोई बच्चा भूखा न सोए, कोई गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, विधवा माँ-बहनों की मदद की जाए, और कोई बुज़ुर्ग बेसहारा न रहे। बच्चों के लिए लाइब्रेरी सुविधा, एंबुलेंस सेवा,और गरीब बहनों की शादी में मदद करना यही इंसानियत की सेवा हमारी सबसे बड़ी इबादत है।
ट्रस्ट की प्रमुख सेवाएँ:
गरीब बच्चों की शिक्षा, विधवा माताओं व बेसहारा बुज़ुर्गों की सहायता,
एंबुलेंस सेवा व आपात कालीन मदद,जंगली जानवरों और पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था,
समाज में सौहार्द,एकता और भाईचारे का संदेश
मौ.सलीम ने बताया है कि यह ट्रस्ट किसी एक धर्म या जाति के लिए नहीं, बल्कि हर इंसान के लिए है।
उन्होंने कहा भलाई का कोई धर्म नहीं होता,
इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। हम सभी मिलकर लोगों के दिलों में
रोशनी और उम्मीद भर सकते हैं। जनता से अपील :
ट्रस्ट ने समाज के हर वर्ग से अपील की है कि इस नेक कार्य में हर व्यक्ति कम से कम ₹100 का योगदान करे।रोज़ाना ₹1 प्रति दिन देकर भी इस मुहिम में शामिल हुआ जा सकता है।
छोटा योगदान भी किसी की ज़िंदगी में बड़ी रोशनी बन सकता है। मौ.सलीम ने भावनात्मक लहज़े में कहा हम किसी से मदद नहीं माँग रहे, हम साथ माँग रहे हैं।
जब दिल जुड़ते हैं,
तो काम अपने आप बन जाते हैं।
जनता से अनुरोध :
सहारा दीप ट्रस्ट ने सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं व धार्मिक संगठनों से आग्रह किया है कि वे अपने गाँव, मोहल्ले और रिश्तेदारों में इस संदेश को पहुँचाएँ और इस जनकल्याणकारी यात्रा का हिस्सा बनें।
हर व्यक्ति अपने हिस्से का एक दीप जलाए,ताकि समाज का हर अंधेरा मिट सके।
ऑनलाइन जानकारी :बहुत जल्दwww.saharadeeptrust.com वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर ट्रस्ट की सेवाओं, योजनाओं और योगदान की जानकारी उपलब्ध होगी।
साथ ही QR कोड के माध्यम से दान की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
संपर्क करें :
सहारा दीप ट्रस्ट (Sahara Deep Trust)
“रोशनी हर दिल तक” ग्राम घिस्सुपुरा, पोस्ट धनपुरा, थाना पथरी,ब्लॉक बहादराबाद,ज़िला हरिद्वार (उत्तराखंड)
संपर्क :7830623030
वेबसाइट :www.saharadeeptrust.com।

error: Content is protected !!