हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग युवती को मेडिकल स्टोर संचालक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। युवती की माँ ने मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई पुलिस ने तहरीर के आधार पर पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर युवती का मेडिकल कराने की त्यारी कर रही है। वही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जानकारी के अनुसार फेरुपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग युवती को मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने अपने परिजनों को बताया मेडिकल संचालक युवक मुझे कई बार बाहर लेजाकर मेरे साथ बलात्कार किया और धमकी दी अगर तुमने अपने परिवार में किसी को बताया तो तुझे जान से मारदूँगा।युवती के पिता ने बताया कि मेडिकल संचालक हमारी दुकान में ही मेडिकल स्टोर चलाता है हम लोग मेहनत मजदूरी करने वाले लोग है सुबह ही काम पर निकल जाते है शाम को लौटते है इस बीच मेडिकल संचालक ने युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। एसएचओ अमर चन्द शर्मा ने बताया तहरीर आई है तहरीर के आधार पर मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!