हरिद्वार जीआरपी पुलिस को कप्तान तृप्ति भट्ट के ऊर्जावान नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है। शराब पिलाने से मना करने पर यात्री पर जानलेवा हमला करने वाले तमिलनाडु के बाबा शिवकुमार को पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बस अड्डे पर हुई। नेपाल निवासी यात्री भीमा से तमिलनाडु के बाबा शिवकुमार ने शराब मांगी। मना करने पर बाबा ने चाकू से हमला कर दिया। भीमा ने बचाव करते हुए पत्थर से बाबा को चोट पहुंचाई और रेलवे स्टेशन की ओर भागा। गुस्से में बाबा ने पीछा करते हुए टिकट घर के पास भीमा के पेट में गहरा वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।
तुरंत हरकत में आई जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने घायल यात्री को जीडी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए कप्तान तृप्ति भट्ट के निर्देश पर तीन टीमों का गठन किया गया और महज़ 12 घंटे में बाबा को रेलवे स्टेशन परिसर से दबोच लिया गया।
अभियुक्त शिवकुमार तमिलनाडु भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से गिरफ्तार होकर अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
कप्तान तृप्ति भट्ट ने त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम—एसआई प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी और कांस्टेबल जाहुल मिर्ज़ा की सराहना की है।