रिपोर्ट: तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर। कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मौके पर माननीय एडवोकेट चन्द्र शेखर आज़ाद,नगीना लोकसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वे भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक के दिशा निर्देश पर हाजी शमीम साबरी पूर्व विधायक प्रत्याशी खानपुर विधानसभा के नेतृत्व में दरगाह शरीफ में चादर भेजी गई जिसको बुधवार को अमरीश कपिल प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन उत्तराखंड, साहुल खान यूथविन जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी,राव अब्दुल समद,नगर अध्यक्ष गुलजार चौधरी,अमित कुमार एवं पार्टी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर देश में अमनो-अमान खुशहाली एवं देश की तरक्की और उन्नति के लिए दुआएं की गई।इस मौके पर हाजी शमीम साबरी ने बताया है कि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मौके पर आज आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक नगीना लोकसभा सांसद माननीय एडवोकेट चंदर शेखर आजाद के दिशा निर्देश पर दरगाह साबिर पाक में चादर भेजी गई जिसको पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की साथ दरगाह शरीफ में पेश की गई और देश में अमनो अमान खुशहाली एवं देश की तरक्की और उन्नति वे पार्टी के लिए दुआ की गई।और जो कुछ प्रदेशों में अधिक बारिश के कारण आपदा आई है और लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनको इस आपदा से उभरने के लिए भी दरबारे साबिर पाक में खास दुआ कराई गई।
