रिपोर्ट: प्रीति अग्रवाल
पिरान कलियर।दरगाह साबिर पाक के उर्स/मेले की तैयारियों को लेकर दरगाह क्षेत्र में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दरगाह के मुख्य मार्ग,जीरो जोन और आसपास में लगी अस्थायी ठेली ,रेडी, दुकानों को हटाया और कुछ को स्वय हटाने के निर्देश दिए।इस दौरान कुछ दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का 757 वा सालाना उर्स/मेला 24 अगस्त से चांद दिखाई देने पर शुरू हो जायेगा।उर्स/मेले की तैयारियों को लेकर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम चंद्र सेठ के निर्देश पर नयाब तहसीलदार धनीराम सैनी ,ईओ कुलदीप चौहान और दरगाह प्रबंधक ने दरगाह क्षेत्र के पहाड़ी बाजार ,तालाब किनारे ,जीरो जोन, पीपल चौक हज हाउस आदि स्थानों के सामने से जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। उर्स/मेले में अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओं(जायरीनों)को आने-जाने में कोई परेशानी न हो साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी कोई असर न पड़े।प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।अतिक्रमण हटने से रास्ते चौड़े हो जायेगे और श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।तहसीलदार धनीराम सैनी ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा।नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरु कर दिया हैं और अतिक्रमणमुक्त बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी की जाएगी।किसी को अतिक्रमण नही करने दिया जाएगा।दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि उर्स/मेले में देश विदेश से आने वाले जायरीनो और पाकिस्तान से भी सैकड़ों की तादाद में हर वर्ष जायरीन कलियर उर्स में पहुंचते है उन सभी की सुविधा के लिए अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा हैं। अतिक्रमण अभियान में तहसील प्रशासन सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

error: Content is protected !!