रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
ज्वालापुर।ग्राम गाड़ोवाली स्थित बड़ा मदरसा इस्लाउल उलूम एवं जूनियर हाई स्कूल में आज देश का 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी मोहब्बत और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मदरसे के बच्चों और बच्चियों ने देश प्रेम से सराबोर नगमे सुनाए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी *मोहम्मद अलीम अंसारी “जिला अध्यक्ष” अल्पसंख्यक मोर्चा सुराज सेवादल हरिद्वार* ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के प्रति मोहब्बत और कुर्बानी के इतिहास को याद किया। देश के प्रति बच्चों को प्रेरित कर देश से मोहब्बत करना और देश को अगर जरूरत पड़े तो देश के लिए अपनी जानो को हंसते हंसते कुर्बान कर शहादत हासिल करना सिखाता है और ये ही इस्लाम का फरमान है।जो देश की आजादी में सबसे ज्यादा अपनी जान कुर्बान करने वाले हमारे देश के मौलानाओं का इतिहास रहा है जो आज भी दिल्ली के इंडिया गेट पर दर्ज है।आज बड़े मदरसा के प्रधानाध्यापक मुफ्ती मोहम्मद हसीन साहब के नेतृत्व में और उस्तादों और बच्चों की मौजूदगी में मदरसा परिसर में मोहम्मद अलीम अंसारी द्वारा तिरंगा फहराया गया तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान के साथ सेल्यूट करते हुए बच्चों को उपहार भेंट किए और बच्चों को देश के प्रति देश प्रेम से प्रेरित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इस अवसर पर मुफ्ती हसीन साहब ने कार्यक्रम में बोलते हुए देश की आजादी पर रोशनी डालते हुए हमारा देश कैसे आजाद हुआ है उसको विस्तार पूर्वक समझाया और देश के वीर सपूतों को याद कर उनको खिराजे अकीदत पेश की।इस अवसर एडवोकेट रियाज साहब द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की आजादी पर रोशनी डालते हुए शहीदों को खिराजे अकीदत पेशकर और उनकी कुर्बानियों को याद किया।मौलाना अब्दुल्ला साहब ने बच्चों को देश प्रेम के प्रति प्रेरित किया और देश के वीर सपूतों की कुर्बानी को याद किया। कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम और देश प्रेम के नगमे सुनाए।इस मौके पर हाफिज जुनैद साहब, मोहम्मद खलील ठेकेदार, प्रधान फुरकान अहमद, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद जुबेर, नफीस अहमद, मोहम्मद जाफिर, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद साजिद वे समस्त स्टाफ और तालिब इल्म मौजूद रहे।
