हरिद्वार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत , पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी बहादराबाद महोदय के पर्यवेक्षण में  थाना अध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में  अवैध मादक पदार्थों  की तस्करी के विरुद्ध  कार्यवाही करते हुए, वाहन चेकिंग के दौरान नहर पटरी पर  संदिग्ध इंडिगो कार  रोक कर तलाशी ली गई। जिसके अंदर 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई, जिसके चलते कार चला रहे व्यक्ति हारून पुत्र गुलजार निवासी  कससावान ज्वालापुर हरिद्वार के विरुद्ध थाना बहादराबाद में आबकारी अधिनियम की धाराओ अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।अवेध शराब को पकड़ने वाली टीम  में थानाध्यक्ष बहादराबाद  संजीव थपलियाल, s.i. चंद्रमोहन, Si प्रवीन रावत, कांस्टेबल बारू दत्त, दिनेश कुमार आदि लोग सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!