हरिद्वार, अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 33 बी एच ई एल रानीपुर के पास से एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया, जो कि अवैध तरीके से शराब लाकर ऊंचे दामों पर बेच रहे थे, पकड़े गए अभियुक्तों में शुभम यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी लेबर कॉलोनी वाल्मीकि बस्ती सेक्टर 2 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार के कब्जे से 144 पव्वे व महिला अभियुक्त रोती पत्नी मामराज निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब पिकनिक मारका के बरामद किए, दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है,