हरिद्वार महाकुंभ 2021 में भगवान बद्री के साथ अन्य कई देव डोली मां गंगा के जल में स्नान करने के लिए प्रेम नगर आश्रम से पौराणिक वाद्य यंत्र दमोउ व नगाड़ों के साथ शंखनाद करते हुए हर की पौड़ी के लिए निकली। महाकुंभ 2021 में यह पहला एक ऐतिहासिक क्षण है कि जब देव डोलिया एक साथ महा कुंभ का स्नान करने के लिए हरिद्वार में पहुंची हैं। आज तक इन देव डोलियों को सिर्फ चार धाम की यात्रा में ही देखा जाता था लेकिन आज हरि का द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में महा कुंभ का स्नान करने के लिए गंगा तट पर इन दिव्य और भव्य देव डोलियों के दर्शन हरिद्वार की जनता को भी सहज हो गए। यह बड़ा ही ऐतिहासिक पल है कि जब पौराणिक परंपराओं के साथ निर्वाह करते हुए यह देव डोलियां मां गंगा के पावन तट हर की पौड़ी पर स्नान करने के लिए पहुंची है।हरिद्वार में 200 देव डोलियों ने स्नान करना था ,जिनमे से 4 डोलिया हरिद्वार पहुची है जिनमे, सुरकण्डा देवी,घड़ियाल देवता,धारी देवी, दक्षिण काली माता की डोली प्रमुख रूप से आई हैं। मेला प्रशासन के द्वारा हरिद्वार में पहुंचे देव डोलियों का भव्य स्वागत किया गया स्वागत करने के लिए मेला अधिकारी दीपक रावत कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित अन्य कई आला अधिकारी मौजूद रहे।