थाना बहादराबाद पुलिस ने बहादरपुर सैनी में स्थित कंपनी में हुई चोरी के मामले में पकड़ा एक अभियुक्त

थाना बहादराबाद में पंजीकृत मु अ सं 87/21 धारा 380 IPC से संबंधित, बहादरपुर सैनी में स्थित गौतम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पूर्व में चोरी हुई लेड की सील्लियां व बैटरी चोरी के मामले में एक अभियुक्त फारुख पुत्र गुलशेर निवासी रहमतपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को दिनांक 12/04/21 की रात्रि को चेकिंग के दौरान शंतरशाह रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से उपरोक्त चोरी से संबंधित तीन बैटरी बरामद हुई तथा इसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है थाना बहादराबाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!