दीनदयाल दास महाराज ने भी आरोप लगते हुए कहा की दादा जी को भू समाधि नहीं दी गई.। उनकी सडयंत्र के तहत हत्या की गई ।,वैष्णव दिगम्बर अखाड़ा के चर्तुथ सम्प्रदाय में गद्दी के स्थान को लेकर ब्रह्मलीन योगीराज बर्फानी दादा जी के शिष्यों ने षड्यंत्र रच कर दादा गुरु जी की हत्या की हैं ।उन्होंने साक्ष्यो को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। श्री श्री 1008 श्री श्री ब्रह्मऋषि बर्फानी दादा जी के उत्तराधिकारी बाल योगी लक्षमण दास जी महाराज ने बताया कि ,हमे 8 से 10 लोगो पर शक हैं। उन्होंने बताया की दादा गुरु ने एक साल पहले हमे फोन करके बताया था की ,उनके पीछे कुछ बदमाश लोग लगे हुए हैं ।उन्होंने बताया था की उन्हें उन लोगो से जान का खतरा हैं ।इस सम्बन्ध में हमने पुलिस में भी सुचना दी थी ।जिन लोगो की नामजद शिकायत हमने की थी पुलिस ने उनका बयान लेने के बाद हमारे भी बयांन लिए थे। इस बात को 2 महीने से ऊपर हो चुके हैं ।लेकिन अभी तक सिर्फ जाँच ही चल रही हैं ।हम अब इस मामले की जाँच अब हम सीबीआई या किसी जज के द्वारा उच्च स्तरीय जाँच चाहते हैं।

error: Content is protected !!