बाल योगी श्री महंत कृष्ण दास जी महाराज ने कहा कि हमारे गुरु महाराज के साथ भद्दा मजाक हुआ है। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रक्रिया चलती है देह संस्कार की कोई विशेष प्रक्रिया नहीं है। उन्होंने बताया कि विशेष महापुरुषों के साथ संस्कार भी विशेष होता है ।यह बड़ा ही दुख का विषय है कि इन लोगों ने साक्ष्य को मिटाने के लिए हमारे गुरु महाराज को भू समाधि नहीं लेने दी ।उनका दाह संस्कार किया गया ।जिससे उनकी हत्या के सभी साक्ष्य मिटाए जा सके। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं ।उन्होंने आरोप लगाया है कि मीडिया और पुलिस को पैसों के दम पर मैनेज किया जा रहा है। यही कारण है कि इस मामले में जो धाराएं बननी चाहिए ।जो प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए वह नहीं अपनाई जा राहिब हैं । उन्होंने कहां की इस मामले में कुल मिलाकर 6 लोग हैं जिनमें से विजय पटेल, रिंकू दुबे ,श्रीधर राव ,अमित टंडन ,आलोक जिंदल यह सभी ट्रस्ट इन है इनके साथ में साधु के भेष में 1 अगस्त न्यूज़ शामिल है जो साधु के भेष में सब को मूर्ख बना रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध को भी शिकायत की जा सकती है और उनसे यह मांग की गई है इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।