बहादराबाद आम आदमी पार्टी ने आज बहादराबाद क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित कर कार्यकर्ताओं को फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर आयोजित एक बैठक में वक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की नीति और रीति को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया

इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है जो गरीबों के लिए अच्छे कार्य कर रही है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, विद्युत आदि की सुविधाएं जनता को मुफ्त दी जा रही है उन्होंने कहा कि अब तक 70 सालों में जितनी भी सरकारें आई है उन्होंने जनता के साथ धोखा ही किया है

उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार लगातार लोगों का शोषण और उत्पीड़न कर रही है सरकार द्वारा आए दिन झूठी घोषणाएं की जा रही है जबकि धरातल पर उनका कोई भी विकास कार्य दिखाई नहीं देता ओर सभी घोषणाएं फाइलों में दबकर रह जाती है जबकि किसानों का दिल्ली में जो उत्पीड़न किया जा रहा है उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है कई माह से किसान अपना घर-बार छोड़कर अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रही है

जिन्हें मोदी सरकार खालिस्तानी पाकिस्तानी नक्सलवादी निठल्ले जैसे शब्दों से संबोधित कर रही है जो देश के अन्नदाताओं का खुलेआम अपमान है उन्होंने आम आदमी पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए हर घर में पार्टी का एजेंडा पहुंचाने और कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने का आव्हान किया बैठक में उपस्थित सभी करएकर्ताओ मे जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी अपने स्तर से जोर शोर के साथ चुनाव लड़ेगी 2022 में उत्तराखंड में पार्टी का बहुमत आएगा जो सरकार ग्रामीणों मजदूरों किसानों के लिए हर समय तैयार रहेगी

error: Content is protected !!