हरिद्वार: 10 अप्रैल । मेला अधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को आनन्दम् हास्पिटल, प्रशान्त विहार, जगजीतपुर में भर्ती अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज से मुलाकात की। उन्होंने श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


मेलाधिकारी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से जब स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अब वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।इस अवसर पर कुशलक्षेम पूछने वालों में महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी जी, स्वामी बालकानन्द जी महाराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूड़ी उपस्थित थे।

Don't Miss

error: Content is protected !!