हरिद्वार ,ब्रह्मपुरी रावली महदूद की रहने वाली 6 माह की गर्भवती महिला के द्वारा मारपीट के मामले मैं इन सब को लेकर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के समक्ष न्याय के लिए गुहार लगाई है।

महिला द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए बताया गया कि  पीड़िता के घर पर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई थी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया था। उक्त मामले में पीड़ित महिला के द्वारा थाना सिडकुल में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी।

पीड़ित महिला का कहना है कि उक्त मामले को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई ।इंसाफ ना मिलने पर आज इंसाफ की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुंची पीड़ित महिला द्वारा यह भी बताया गया कि जिस वक्त यह मारपीट की गई थी,उस वक्त महिला को काफी चोटें भी लगी थी ।जिसमें 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जीडी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया था, जहां पीड़ित महिला का मेडिकल भी कराया गया था। लेकिन इतना सब होने के बाद भी इंसाफ के लिए दर बदर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि आज इंसाफ की गुहार लेकर एसएसपी हरिद्वार कोई पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, जिसके चलते पीड़ित महिला को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कार्यवाही होगी।

error: Content is protected !!