अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में 1 मार्च 2023 से चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुक्ति ’’भिक्षा नहीं शिक्षा दें’’ में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिये  अजय गणपति कुम्भार, पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड के सफल निर्देशन में जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन मुक्ति टीम के नोडल अधिकारी सुश्री अरुणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के कुशल नेतृत्व में रेलवेज उत्तराखण्ड द्वारा अब तक कुल 32 बच्चों का चिन्ह्किरण कर 21 बच्चों को 06 सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया गया।

जिसमें स्कूल प्रबन्धकों, शिक्षकों एवं एन0जी0ओ0 के सहयोग से भीख मांगने व कूड़ा बीनने वाले बच्चों को उनके बेहतर कल के लिये किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी हैं।

इन सभी शिक्षण संस्थानों तथा गैर सरकारी संस्थाओं की सहयोग व सहभागिता से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन मुक्ति अभियान में टीम ने अच्छे परिणाम हासिल किये गये हैं।ऑपरेशन मुक्ति टीम के इस कार्य की उच्चाधिकारियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई है।

error: Content is protected !!