हरिद्वार , अजय गणपति कुंभार,पुलिस अधीक्षक रेलवेज,उत्तराखण्ड महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थाओ को देखकर पुलिस अधीक्षक रेलवेज ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिनमे मुख्य रूप से रेलवे-स्टेशन हरिद्वार पर सर्कुलेटिंग एरिया मे सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था व यात्रियों की सुरक्षा आदि के सम्बन्ध थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
-वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत पूर्ण सतर्कता के साथ रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर एवं रेलवे यात्रियों की सुरक्षार्थ ट्रेनों में भेजी जाने वाली एस्कोर्ट ड्यूटी कर्मियों को भली-भांति ब्रीफ करके सशस्त्र रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया।
-रेलवे स्टेशन एवं रेलवे परिसर में संदिग्ध एंव खानाबदोश लोगों की निगरानी करने एवं सत्यापन की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गये ।
-थाना प्रभारी को आर0पी0एफ0 के अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाते हुए रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनो मे संयुक्त रुप से चैकिंग करने के निर्देश दिये गये।