थाना बहादराबाद
संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आसिफ पुत्र आरिफ निवासी सिंघदू थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को रियांस कंपनी शांतरशाह के पास से गिरफ्तार किया गया तलाशी लेने पर पकडे गए अभियुक्त के पास से एक अवैध ताबांचा बरामद हुआ , थाना बहादराबाद पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तत पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्येवाही की हैं।
