थाना भगवानपुर

नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर निवासी युवक द्वारा शिकायत देकर अभियुक्त मोनीष पर घर पर घुसकर उसकी नाबालिग बहन के साथ छेड़खानी व मारपीट करने तथा दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं जिसको मौके से पकडकर चेतक कर्म0गणों के सुपूर्द किया गया।

तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0 324-23 धारा 354(क)/452/323/504/506 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम में दर्ज कर आरोपी युवक को जनता के कब्जे से हिरासत में लिया गया। मामले में जाँच पड़ताल की जा रही हैं नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है।

error: Content is protected !!