राजा बिस्किट के मजदूरों द्वारा डीएम हरिद्वार को ज्ञापन दिया गया और उप श्रम आयुक्त ,श्रम आयुक्त और श्रम सचिव को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया राजा बिस्किट के मजदूरों द्वारा अपने के धरना स्थल से लेकर पेंटागन होते हुए आईटीसी के मजदूरों को भी साथ में लेकर जिलाधिकारी परिसर तक जुलूस निकालकर सभा की गई सभा में मोर्चा के संयोजक और फूड्स श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि यदि शासन प्रशासन मजदूरों की नहीं सुनेगा 19 तारीख की मजदूर महापंचायत के बाद हरिद्वार सिडकुल में व्यापक आंदोलन किया जाएगा !

इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि श्रम विभाग की राजा बिस्किट प्रबंधन ने सीधे अवमानना कर रहा है जिला प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए !कर्मचारी संघ सत्यम आटो के महिपाल सिंह ने कहा कि अब पूरी सिडकुल के मजदूर एक हो रहे हैं और बड़ी संख्या में 19 फरवरी की महापंचायत को सफल बनाया जाएगा भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि हम सभी राजा बिस्किट के पीड़ितों के साथ हैं और जब तक मजदूरों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक पूरी यूनियन मजदूरों के साथ है जुलूस में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की प्रीति और प्रगतिशील भोजन माता संगठन से दीपा ,एवरेडी मजदूर कमेटी से सुरेश, फूड्स श्रमिक यूनियन से मनीष रविंदर ,देवेंद्र वह भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार व राजा बिस्कुट के संघर्षशील बच्चा प्रसाद सुनील सिंह रजनीश त्यागी बृजेश कुमार बृजमोहन समेत दर्जनों मजदूर शामिल रहे!

error: Content is protected !!