थाना भगवानपुर

फर्जी लेबर द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने व वापस न लौटने के सम्बन्ध में दिनांक 01.02.2023 को गीताराम पुत्र श्री इलम चंद सैनी ग्राम हबीबपुर निवादा थाना पिरान कलियर की शिकायत पर थाना भगवानपुर में दर्ज मु0अ0सं0- 71/2023 धारा 419/380 भा.द.वि. का खुलासा करने में पुलिस टीम सफल रही।

अभियुक्त व ट्रैक्टर की तलाश में जुटी टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त अनुस उर्फ रॉकी पुत्र राजकरण निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा अहिर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को चोरी की गई ट्रैक्टर ट्रॉली महिंद्रा रंग लाल इंजन नंबर JCH01350, चेसिस नंबर JCH01350 के साथ बुड्ढाखेड़ा अहिर अड्डे सहारनपुर से दबोचा। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त-
1- अनुस उर्फ रॉकी पुत्र राजकरण निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा अहिर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उ0प्र0

बरामद सामान का विवरण-
1- ट्रैक्टर ट्रॉली महिंद्रा रंग लाल इंजन नंबर JCH01350 तथा चेसिस नंबर JCH01350

error: Content is protected !!