हरिद्वार 6 अप्रैल, उत्तराखंड के जंगलों में भीष्म आग लगने से हो रहे पर्यावरण, जीव-जंतुओं के भारी नुकसान अग्नि आपदा से चिंतित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में ललतारो घाट पर माँ गंगा की विशेष पूजा- अर्चना के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण कर शांति पाठ करके माँ गंगा, बाबा बद्री विशाल, केदार बाबा से प्रार्थना की उत्तराखंड की अग्नि आपदा शांत हो और जंगलों में जीव जंतुओं की रक्षा हो साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं से मांग की पर्यावरण, जीव जंतु की रक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग के साथ जन जागरण अभियान चलाकर आग बुझाने में स्थानिय स्तर पर सहयोग करें।

इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए स्थानीय क्षेत्र वासियों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत स्वयं ही जंगलों में आग को बुझाने के लिए प्रयास करते दिखाई दिए, इससे सीख लेकर आम जनता को इस प्रकार की आपदाओं के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकताएं हैं। उन्होंने यह भी कहा के अग्नि आपदा के नुकसान का मूल्यांकन कर जंगलों के नजदीक रह रहे कृषकों को उचित प्रबंधनों के साथ मौके पर ही मुआवजा राशि दिए जाने की योजना सरकार की और से शीघ्र ही संचालित करने की आवश्यकताएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले ही देश-दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में वन संप्रदा का जंगलों में आग लगने के कारण भारी नुकसान हो रहा है, इसी के दृष्टिगत आम जनता को सरकार के निर्देशों का पालन कर आग बुझाने के लिए स्वयं ही आगे आने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर उत्तराखंड के जंगलों में अग्नि आपदा की शांति की प्रार्थना को लेकर माँ गंगा की विशेष पूजा अर्चना करते सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों में राजेंद्र पाल, मोहनलाल, जय सिंह बिष्ट, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार विजय जोशी अशोक कुमार, ओमप्रकाश कालियान, छोटे लाल शर्मा, राम बहादुर कश्यप, पंडित नंदराम, रवि शर्मा, गोपाल कृष्ण, भूपेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!