हरिद्वार ,जहां आज दिनांक 9 फरवरी को भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय को बंद किए जाने के फरमान के बाद बच्चों के अभिभावकों के द्वारा केंद्रीय विद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया, अभिभावकों का कहना है कि ऐसे अचानक से विद्यालय को बंद किया जाना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इस खिलवाड़ को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे,

अभिभावकों का आरोप है कि भेल हरिद्वार यूनिट के द्वारा केंद्रीय विद्यालय हेड ऑफिस को एक लेटर जारी करके कहा गया है कि हम केंद्रीय विद्यालय को नहीं चलाना चाहते हैं उसे तत्काल प्रभाव से बंद कर सकते हैं साथी लेटर में यह भी कहा गया है कि भेल हरिद्वार स्थित केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों को किसी भी प्रकार का वेतन भेल हरिद्वार की यूनिट नहीं देगी जिसके चलते अभी तक केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार के अध्यापकों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है ,

अभिभावकों का कहना है कि केंद्रीय विद्यालय हेड ऑफिस से जो जवाब मिला है उसके तहत जल्द से जल्द इस सत्र के बच्चों के एग्जाम कराने के उपरांत विद्यालय को बंद कर दिया जाएगा अभिभावकों का कहना है कि जो बच्चे इस समय केंद्रीय विद्यालय भेल हरिद्वार में अध्ययनरत हैं विद्यालय बंद होने के बाद वह बच्चे कहां जाएंगे इस विषय में अभी तक किसी ने कुछ नहीं सोचा है,

अभिभावकों का कहना है कि एक और देश के प्रधानमंत्री शिक्षा पर चर्चा की बात कर रहे हैं वहीं केंद्रीय विद्यालय जैसे विद्यालयों को बंद किया जा रहा है जिसके चलते बच्चों का भविष्य खतरे में है आक्रोश में आए अभिभावकों के द्वारा चेतावनी दी जा रही है कि अगर विद्यालय को बंद किया गया तो एक बड़ा आंदोलन अभिभावकों के द्वारा किया जाएगा.

error: Content is protected !!