श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के आयोजन हेतु भेल जन कल्याण सेवा समिति हरिद्वार के पदाधिकारी व सदस्यों ने की बैठक श्री शिव हनुमान मंदिर सेक्टर 3 के प्रांगण में समिति सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की समिति संरक्षक सुकरम पाल व राकेश चौहान ने बताया जी 20 दिसंबर को भूमि एवं ध्वज पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
समिति अध्यक्ष मनोज यादव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 25 दिसंबर को कलश यात्रा प्रातः 10:30 बजे सेक्टर 5 मंदिर से सेक्टर 3 श्रीमद्भागवत कथा स्थल तक पहुंचेगी तदोपरांत प्रतिदिन दोपहर 2:30 से कथा प्रारम्भ होगी तथा समापन 1 जनवरी 2023 को हवन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ किया जाएगा ,जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
बैठक में डॉ यू.एस.शिल्पी,मुकेश चौहान,रविन्द्र चौहान,अशोक मास्टर,रणवीर सिंह,प्रवीण बरदिया ,संतोष साहू ,शिवशंकर छिपी, बबली सरदार, रामसेवक यादव , सतीश पुंडीर ,मनीष कुमार सिंह , तरुण शुक्ला, अरुण गुप्ता , सुनील गुप्ता , कैलाश धाकड ,नवीन कुमार,परमाल सिंह,रवि राय,,शिवशंकर पांडे ,अमित वालिया, राजीव यादव, राकेश मालवीय, धनपाल ,अमित जांगिड़, विकास कुचेरिया,रेशु चौहान, विकास राजपूत, दुष्यंत सिंह, वृंदावन प्रसाद, शंभु चौरे,धनंजय यादव,हरिनारायण त्रिपाठी, विनोद मंडराह , पवन राठौर, संजय सैनी रामचंदर यादव जयपाल चौहान , राकेश रोशन , आदि उपस्थित थे।