कोतवाली रुड़की
एसएसपी हरिद्वार  अजय सिंह को मिली लीड व क्षेत्र में होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट की चैकिग हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में रुड़की पुलिस द्वारा दिनांक 16.12.2022 को सुश्री पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पढने वाले होटल, रेस्टोरेन्ट में छापेमारी कर दिल्ली रोड़ मोहनपुरा मोहम्मदपुर में स्थित होटल आँल सीजन में ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर अलग-अलग फड़ लगाकर जुआ खेलते हुये 27 व्यक्तियों को मय नगदी व ताश कि गड्डियों व केल्कुलेटर, डायरी, पेन सहित दबोचे गया।

होटल के वाहर खडे वाहन XUV महिन्द्रा संख्या UP 12 BE 5342,स्वीप्ट डिजायर संख्या UP12AL3044, ERTIGA संख्या UP12J 4673, स्वीप्ट डिजायर वाहन संख्या UK17A6990 के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो अभि0 क्रमशः साजिद, कामिल, महताब, शहजाद द्वारा अपनी बतायी तथा वाहन के कोई कागजात नही दिखा पाये वाहन को एमवीएक्ट में सीज किया गया ।

error: Content is protected !!