*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर/पीरपुरा/नारसन ब्लॉक के सिकेट्री शंकर दीप की कार्यशैली पर जनता उंगली उठा रही है हमेशा चर्चाओं में रहने वाले सिकेट्री से जनता खफा नजर आ रही है लोगो का कहना है कि नारसन ब्लॉक में नियुक्त सिकेट्री शंकर दीप अपने कार्य के प्रति कभी गंभीर नजर नहीं आते है और जो भी क्षेत्रवासी किसी काम से फोन करते है तो न ही फोन उठाते है।और जब इनसे किसी समस्या को लेकर मिलते है तो न समस्या सुनता है और ऊपर से अभद्रता तक पर उतारू हो जाता है। इसकी कार्यशैली से पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने कहा है कि ना एक पैसा खाऊंगा ना किसी भ्रष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी को खाने दूंगा,पूरी योजना गांव में जनता के बीच लगाने का काम करूंगा अगर कही कम पड़े तो अपनी जेब से लगाऊंगा,गांव के विकास में कही भी कमी आने नही दूंगा,पूर्व में गांव में आई योजनाओं की जो सांठ गांठ के चलते बंदर बाठ किया गया है उसकी ऊंचे स्तर पर जांच कराई जाएगी और दोषियों को किसी कीमत बख्शा नहीं जाएगा,आपको बतादे 09 दिसंबर को ए डी ओ धर्मपाल तेजवान के निर्देश पर ग्राम पीरपुरा में खुली बैठक का आयोजन किया था।जिसमे  प्रधान के तेज तेवर और ईमानदारी के सामने भ्रष्ट अधिकारी बगले झांकते रहे और उनसे एक भी ग्रामीण एवं प्रधान के सवाल का जवाब नही बना और बौखलाए नजर आए। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि 09 दिसंबर को जो पीरपुरा गांव में गांव वालो की समस्याओं को लेकर नारसन ब्लॉक के ए डी ओ धर्मपाल तेजवान के निर्देश पर खुली बैठक का आयोजन किया गया था और बैठक में मौजूद ब्लॉक सिकेट्री शंकर दीप और ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सैनी को समस्याओं से अवगत कराया था उसके बाद सिकेट्री शंकर दीप ने अपनी मुठ मर्दी और हाथधर्मी के चलते और पूर्व में प्रधान प्रतिनिधि के साथ सांठ गांठ के चलते न तो प्रधान का फोन उठा रहा है और न किसी ग्रामवासी का। जिम्मेदारी के पद पर होते हुए सिकेट्री शंकर दीप के व्यवहार से ग्रामवासी नाराज नजर आ रहे है और उक्त मामले को लेकर ग्रामवासियों और प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार का कहना है कि उच्चाधिकारियों से मिलकर कर शिकायत की जाएगी।और जो सरकारी कर्मचारी जनता की समस्याओं को लेकर और उनके समाधान कराने में असमर्थ है उसके खिलाफ अपने कार्य के प्रति लापरवाई की शिकायत कर कार्यवाई की मांग की जाएगी अगर उक्त मामले पर  उच्चाधिकारियो द्वारा संज्ञान नही लिया गया तो हमे आगे इनके खिलाफ मोर्चा खोलकर विरोध धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो हम करेंगे और जनता को उनका हक दिलाएंगे। और आगे कहा कि हम जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि है घुशखोरी के जरिए नौकरी करने वाले तथाकथित भ्रष्ट नहीं है। हम और हमारे सहयोगी खानपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार जी मिलकर भ्रष्टाचारी को समाप्त करने का काम करेंगे। और तथाकथित भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अवैध संपत्तियों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाई कराई जाएगी।और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।और इस मिशन को हमेशा आगे बढ़ाया जाएगा।और जनता को उनका हक दिलाया जाएगा।

error: Content is protected !!