*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
रुड़की/ सिविल लाइन
पटियाला लस्सी स्थित चंद्र शेखर आजाद चौक पहुंचकर पूर्व पार्षद शक्ति राणा के साथियों ने उनके जन्मदिन के शुभावसार पर सफाई अभियान चलाकर दुधाभिषेक कर माल्या अर्पण कर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी तनुज राठी ने कहा कि हर खुशी के मौके पर देश के महान और देश पर कुर्बानी देने वाले महापुरुषों को याद करना और उनको खिराजे अकीदत पेश करना सबका कर्तव्य है।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता शकील अहमद सहित सभी उपस्थित गणों ने बधाई दी।इस अवसर पर मौजूद राजीव चौधरी जिला अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण,तरुण राठी,बिट्टू शर्मा, रियाजुल अली,गुजिंद्र, योगी रोड़,आदि साथी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!