मंगलौर/पीरपुरा(मनव्वर कुरैशी) नारसन ब्लॉक के गांव पीरपुरा में नवनियुक्त प्रधान मोहम्मद इंतजार ने हो रहे मौसमी बुखार से बचाव के लिए पूरे गांव में बिना किसी योजना आए अपने निजी खर्चे पर पूरे गांव में मक्खी मच्छरों से होने वाली बीमारियो से बचाव के लिए मक्खी और मच्छरों के लावा को नष्ट करने के लिए पूरे गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है जिससे गांव में होने वाली संक्रमित बीमारियो से बचाया जा सकेगा।इस मौके पर प्रधान मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि गांव में हमारे द्वारा पूर्व के तीन वर्षो से विकास कार्य किए जा रहे हैं वो और अधिक गति के साथ किए जा रहे है और हमेशा जारी रहेंगे।और गांव में मक्खी मच्छरों से होने वाली बीमारियो के प्रकोप से बचने के लिए पूरे गांव में हर गली मोहल्ले में मक्खी मच्छरों के लावा को नष्ट करने और संक्रमित बीमारियो से बचाव हेतु पूरे गांव में कीटनाशक दवाई का छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है।और हमेशा समय समय पर ये कीटनाशक दवाई छिड़काव का कार्य कराया जाएगा।जिन कार्यों को भारी भरकम बजट होते हुए भी बड़े बड़े नगर निकाय करा पाने में असमर्थ है। वो कार्य अपने निजी खर्चे पर नवनियुक्त मोहम्मद इंतजार ने कर दिखाया है और इसी कारण आज जनता प्रधान मोहम्मद इंतजार को बड़े दिल वाले महाविकास पुरुष के नाम से संबोधित कर रही है।जो विरोधियों को मुंह पर एक भारी भरकम तमाचा नजर आ रहा है।