हरिद्वार,जहां आज दिनांक 19 नवंबर को पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें पुलिसकर्मियों पर हमला कर फरार हुए अभियुक्त को कोतवाली रानीपुर की सुमन नगर चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 नवंबर की सुबह 8:30 बजे बहादराबाद क्षेत्र में नहर पटरी के पास पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले दो बदमाशों को देखा गया था। जिन्हें रोकने का प्रयास करने किया गया, लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग कर दी गई। जिसके जवाब में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई थी। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। घायल हुए बदमाश को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवा दिया गया था।
फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी, जिसके चलते कोतवाली रानीपुर किस सुमन नगर चौकी प्रभारी इंद्र सिंह गढ़िया को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली जिसके चलते चौकी प्रभारी अपने साथ कॉन्स्टेबल संजय तोमर तथा कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह तोमर कुछ संग लेकर वीआईपी कॉलोनी चौक सुमन नगर पहुंचे, जहां घेराबंदी करते हुए फरार हुए बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया गया ।लेकिन वहां से भाग निकला जिसका पीछा करते हुए सुमन नगर चौकी पुलिस ने गढ़ मीरपुर जाने वाले मार्ग से बंधा नंबर 3 पर घेराबंदी करते हुए फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। आपको बताते चलें कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर डीआईजी की तरफ से ₹50 हजारों रुपए का इनाम घोषित किया गया था।