हरिद्वार, आज दिनांक 16 नवंबर को रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में नवोदय नगर क्षेत्र की रो नदी में खनन की बोली प्रक्रिया खनन अधिकारी प्रदीप कुमार तथा एसडीएम पूरन सिंह राणा की देखरेख में संपन्न की गई ।उक्त खनन की बोली प्रक्रिया में 8 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार निर्धारित मूल्य से ज्यादा रिवेन्यू उक्त क्षेत्र में खनन की बोली से प्राप्त हुआ है ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बोली प्रक्रिया में रो नदी में 2 लॉट के लिए बोलियां लगाई गई, जिसमें से लोट की बोली 66 लाख पर रही वही अनहोन लॉट की बोली 1 करोड़ 23 लाख के पार रही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्य की समय अवधि छह माह की रहेगी। जिसमें टोटल रॉयल्टी प्लस टैक्स पहले जमा करना होगा। और यदि कोई उक्त खनन सामग्री का स्टॉक करना चाहता है तो उसे स्टॉक के लिए अलग से परमिशन लेनी होगी।

रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई खनन की बोली के विषय में खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बोली प्रक्रिया में सम्मिलित हुए 8 लोगों में से कुलदीप सिंह के द्वारा प्रथम लॉट की बोली 68 लाख 51हजार रुपए लगाई गई ।वही हरनव नदी में अनहोन लॉट की बोली पंकज कुमार के द्वारा 1 करोड़ 23 लाख 61 हजार लगाई गई। उन्होंने बताया कि उक्त खनन की बोली शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें बोली कर्ताओं को 6 महीने का समय निर्धारित किया गया है। जिसके दौरान नदी के बीच सेंटर से50℅ खनन सामग्री को निकालकर चैनल बनाने का कार्य खनन कर्ताओं द्वारा किया जाएगा ।जिसके चलते किसी भी ग्रामीण क्षेत्र या आबादी क्षेत्रों को कोई नुकसान ना हो इस चीज का ध्यान भी खनन कर्ताओं को रखना होगा।

error: Content is protected !!