बहादराबाद वाहन चोरी होने पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने व जल्द खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देश के क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने दिनांक 13.11.2022 बीएचईएल तिराह बहादराबाद से चोरी ई-रिक्शा की तलाश करते हुए 48 घंटे के भीतर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों प्रवीण कुमार पुत्र रंधीर सिंह निवासी स्वतंत्रता नगर थाना नरेला पश्चिमी दिल्ली, सन्दीप पुत्र वीरपाल निवासी प्रेमनगर ऐलमनाला थाना कांदला जिला शामली उ0प्र0 को दबोचा। अभियुक्तों की निशांदेही पर बहादराबाद व ज्वालापुर से चोरी किए गए दो इलैक्ट्रिक रिक्शा सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

पुछताछ में अभियुक्त प्रवीण ने बताया कि वह दिल्ली के आस पास नरेला व पश्चिमी दिल्ली मे कई ई रिक्शे चोरी कर उनकी बैटरी शामली मे सस्ते दामो में बेच दिया करता था। शामली मे ही संदीप से मुलाकात हुई और यह दोनो हरिद्वार आकर ई रिक्शा चोरी करने लगे।

error: Content is protected !!