अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के हरिद्वार कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचने पर भारत साधु समाज के प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद के सानिध्य में संत समाज ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान संतों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनकी आरती उतारी और दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत साधु समाज के प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का ज्योतिष पीठ पर अभिषेक होने से सनातन संस्कृति और सनातन धर्म दोनों गौरवान्वित हुए हैं।जो लोग शंकराचार्य पद को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं आज उन्हें जवाब मिला है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य पद के लिए योग्य और परम विद्वान है। जो शंकराचार्य पद पर विराजमान रहते हुए धर्म और संस्कृति की पताका को विश्व भर में फहराएंगे।