हरिद्वार ,आज दिनांक 15 नवंबर को कनखल क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित रजवाहे के उफान पर आ जाने से रजवाहे में आने वाला पानी स्थानीय लोगों के घरों में जा घुसा जिसके चलते स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ गई। आपको बताते चलें कि सिंचाई विभाग के द्वारा गंग नहर से ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए निकालें गए रजवाहे मैं जलस्तर बढ़ जाने से रजवाहे का पानी सड़कों पर फेलना शुरू हो, गया देखते ही देखते रजवाहे का पानी लोगों के घरों में जा घुसा, जिसके चलते लोगों की दिक्कत और मुश्किलें बढ़ गई।
अचानक से आए उफान के कारण रजवाहे से निकलने वाले पानी को घरों में घुसता दे स्थानीय निवासियों के द्वारा आपातकालीन नंबरों पर सूचना दी, जिसके चलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगातार दो घंटों से यही स्थिति बनी हुई है ।रजवाहे के नजदीक बने एटीएम तथा घरों में रजवाहे का पानी घुस जाने से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कत पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।