थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा 4.55 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध नशे की रोकथाम हेतु सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था।

जिस क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 08.11.22 को उ0नि0 लोकपाल परमार व हमराही का0 935 शूरवीर का0 1558 हरदयाल सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान शिवसिटी कॉलोनी रोड भगवानपुर पर अभियुक्त सावेज पुत्र मो0 शमी उम्र 26 वर्ष निवासी नंबरदार वाली गली शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 4.55 ग्राम अवैध स्मैक मय एक इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ पकड़ते हुए थाने में मु0अ0सं0-1041/22 धारा 8/21 N.D.P.S. Act पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

error: Content is protected !!