*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/अकीदतमंदो ने पत्र देकर दरगाह साबिर पाक में आस्ताने पर खड़े होकर धक्का-मुक्की गाली गलौज करने वाले फर्जी खादिमों  और ठेकेदारो के गुर्गों की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है। दरगाह साबिर पाक में अव्यवस्था और बद इंतजामी को लेकर कलियर निवासी असद साबरी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड व जिलाधिकारी हरिद्वार और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को एक पत्र देकर बताया है की दरगाह साबिर पाक में करोड़ों लोगों की आस्था है देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों लोग यहां अपनी आस्था लेकर आते हैं और मन्नत मुरादे मांगते हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से दरगाह साबिर पाक में असामाजिक तत्व और फर्जी खादिमो का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन ठेकेदार और इन असामाजिक तत्वों की दरगाह आस्ताने पर मारपीट गाली-गलौज धक्का मुक्की की वीडियो सामने आ रही है जिससे दरगाह की पवित्रता और गरिमा को ठेस पहुंच रही है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता रहा है लगातार इन तथाकथित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है ये कथित लोग बाहर से आने जायरीनों को दरगाह का खादिम बताकर दान में आने वाली रकम को हड़प रहे हैं।पत्र में इन फर्जी लुटेरे खादिमो और ठेकेदारों के गुर्गे गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!