*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
मंगलौर/नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा के जो चुनाव पूर्व चर्चे थे उसमे आज और इजाफा हो गया है क्योंकि पूर्व के तीन वर्षो से जो कार्य वरिष्ठ समाज सेवी व नवनियुक्त  प्रधान मोहम्मद इंतजार द्वारा कराए जा रहे है वो बराबर जारी है और बिना किसी योजना आए और बिना किसी सरकारी बजट के अपने निजी खर्चे से गांव का विकास बड़े स्तर पर जारी है जो क्षेत्र में एक मिशाल बन रही है और पूरे क्षेत्र में इसकी हर किसी की जुबान पर है जो मोहम्मद इंतजार के कराए कार्यों की जमकर प्रशंसा हो रही हैं।गांव की हर गली हर मोहल्ले में बिना भेद भाव के विकास कार्य जोरों पर चल रहा है।मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि गांव में सरकार से योजना आए चाहे न आए लेकिन गांव में जो कार्य कराने है वो अपने निजी खर्चे पर जारी रहेंगे गांव का विकास कराने और गांव को पूरे क्षेत्र में विकास में नंबर 1 पर लाकर ही दम लूंगा।ये जो मैने चुनाव पूर्व जनता से वादा किया था वो पूरा कराऊंगा।

error: Content is protected !!