*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
भगवानपुर/रविवार को थाना भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत थाना भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर के सिसौना, चानचक, रायपुर में किरायेदारों के सत्यापन किये गए कुल 135 किरायेदारों के सत्यापन किए गए तथा ऐसे 29 मकान मालिकों के चालान किए गए जिनके द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए गए थे उनके विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट में चालान की कार्यवाही की गई है |थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया है कि थाना भगवानपुर क्षेत्र में औधोगिक क्षेत्र रायपुर, सिसौना,चानचक,में 135 किरायेदारों के सत्यापन किए गई और 29 एसे मकान मालिक पाए गए जिन्होंने बिना सत्यापन कराए किराएदार रखे हुए थे उनके विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट में चालान कर 2 लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया गया है और भविष्य में बिना सत्यापन के किराएदार रखने वालो के विरुद्ध और सख्त करवाई की जाएगी।
