*रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी*
पिरान कलियर/कलियर थाना क्षेत्र की रहने वाली इलशाद नामक महिला अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है उक्त आरोपी महिला के विरुद्ध एक मुकदमा रानीपुर थाना सहित चार मुकदमे पिरान कलियर थाने में पंजीकृत है। लेकिन उक्त महिला अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है और कलियर मे रुड़की रोड यूकेलिपटीसो पेड़ों के बीच में झुग्गी झोपड़ी बनाकर क्षेत्र के युवाओं को स्मेक जैसे पदार्थ देकर उनका जीवन बर्बाद कर रही है उक्त आरोपी महिला को मुखबिर की सूचना पर कलियर थाना पुलिस ने 5:50 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक इलक्ट्रॉनिक तराजू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार देवभूमि नशा मुक्त अभियान के तहत क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर यूकेलिपटीस पेड़ों के बाग मे दिलशाद उर्फ इलशाद उर्फ इरशाद पत्नी सलीम निवासी पिरान कलियर को 5:50 ग्राम अवैध स्मेक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है वहां से उक्त आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।
साथ ही कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि आरोपी महिला बड़ी शातिर किस्म की है उसके विरुद्ध रानीपुर थाना में एक मुकदमा पंजीकृत है और चार मुकदमे कलियर थाने में दर्ज है ।
पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक: शिवानी नेगी, महिला कांस्टेबल: सरिता, सोफिया अंसारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!